
कोरोना के बीच में जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है। इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर भी सुनने को मिली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिलाओं के बीच होने वाले एक दिवसीय एवं टि20 श्रंखला में दर्शक भी मैदान में पहुंच कर खेल का आनंद उठा पाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तीन एक दिवसीय तथा तीन टी20 मैच 26 सितंबर से ब्रिसबेन में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति होगी तथा पचास प्रतिशत मैदान को भरा जाएगा। मैदान के दर्शन दीर्घा को 6 भाग में बैठकर उचित दूरी के साथ दर्शकों को बैठाया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को छह से ज्यादा टिकट नहीं मिल पाएगी और सभी टिकट मोबाइल पर मुहैया कराई जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मैदान में आ रहे लोगों का रिकॉर्ड रखेगी कि कहीं कोई कोरोना पॉजिटिव ना रहा हो और ना ही किसी भी पॉजिटिव के संपर्क में आया हो।
सुनने में यह भी आया है कि 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल में भी दर्शकों को मैदान में लाया जा सकता है। संयुक्त अरब के क्रिकेट संघ की इच्छा है कि अगर आईपीएल की शुरुआत बिना किसी कोरोना के खतरे से हुई तो धीरे-धीरे लोगों को मैदान में लाने की कोशिश की जा सकती है। आईपीएल का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई में खेला जाएगा।