
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने खुद को इंडियन प्रीमियर लीग से दूर रखा। आईपीएल शुरू होने से पहले ही वे निजी कारणों से दुबई से वापस हिंदुस्तान लौट आए थे। उनकी वापसी से काफी कुछ बातें सुनने को मिली।
किसी ने कहा कि उनकी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कुछ होटल के कमरे को लेकर अनबन हुई। किंतु रैना ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया। तथा उन्होंने कहा कि वह अपने किसी निजी कारण से आइपीएल छोड़कर आए हैं।
उन्होंने यह भी कहा था कि वह इस कोरोना काल में ज्यादा समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। आज सुरेश रैना ने एक ट्वीट कर बताया कि वे श्रीनगर में गोल्फ का लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस के साथ एक वीडियो भी सांझा की।

जिसमें वह गोल्फ के शॉट्स लगाते नजर आए। ऐसा लग रहा था जैसे वह क्रिकेट का सारा जोश गोल्फ में लगा रहे थे। उनके प्रशंसकों ने उनके गोल्फ खेलने की तारीफ की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। बता दें कि हाल ही में सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वे जम्मू और कश्मीर के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की कोचिंग भी देने के इच्छुक हैं।