
ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पुरुष कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने अपने साथी पहलवानों से सोनीपत में लगाए जा रहे राष्ट्रीय शिविर में कोरोना से बचने के लिए बनाएं गए प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा।
हाल ही में भारत के तीन पहलवान दीपक पुनिया, नवीन एवं कृष्ण के कोरोना संक्रमित पाए जाने से काफी पहलवान परेशान नजर आ रहे हैं। बहुत से पहलवानों ने शिविर को स्थगित करने की मांग भी की है। किंतु भारत के दमदार पहलवान बजरंग पुनिया ने सभी साथी पहलवानों को संयम रखने को कहा तथा बताया कि वह बाहर से ज्यादा शिविर में सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सभी पहलवान सचेत रहें तो संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ तथा भारतीय खेल प्राधिकरण की तारीफ करते हुए कहा कि सोनीपत के साई सेंटर में सारी सुविधाएं उपलब्ध है और सभी खिलाड़ियों का ध्यान अच्छे से रखा जा रहा है। बजरंग ने बताया कि वह अभी अपने कमरे में 14 दिन के लिए खुद को बंद किए हुए हैं।
एक सूत्र ने बताया कि आठ पुरुष खिलाड़ी सोनीपत पहुंच गए हैं और वह सभी कमरे के अंदर बंद हैं और अपना 14 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड निकाल रहे हैं। अगर सब कुछ अच्छा रहता है तो शिविर 15 सितंबर से शुरू हो जाएगा।