
भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट का त्यौहार इंडियन प्रीमियर लीग 19 सितंबर से यूएई में शुरु होगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रात्रि 7:30 बजे अबू धाबी में खेला जाएगा। लगभग 6 से 7 महीने बाद क्रिकेट का पुनः आगमन भारत में ही नहीं पूरे विश्व में क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।
हालांकि पीछे कुछ देशों में आपसी श्रृंखलाएं खेली गई किंतु आईपीएल की लोकप्रियता उन सब से काफी आगे हैं। लगभग आठों टीमों के खिलाड़ी यूएई में पहुंच चुके हैं तथा अभ्यास भी शुरु कर दिया है। यूएई कि तीनों सरकारें — अबू धाबी, दुबई एवं शारजाह — पूरी तरह से आईपीएल को सफल बनाने में लग गई है। यूएई के लिए आईपीएल की सही तरह से मेजवानी कराना बहुत बड़ी चुनौती होगी। किसी से छुपा नहीं है कि कोरोना वायरस यूएई में काफी फैल चुका है और उस हालात में खिलाड़ियों को संक्रमण से दूर रखना अपने आप में काबिले तारीफ होगा।
पुलिस के ऊपर यह भी जिम्मेवारी रहेगी के कोई अनहोनी घटना ना हो। इसीलिए यूएई को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एवं खिलाड़ियों के साथ-साथ वहां रह रहे लोगों को भी सुरक्षा के लिहाज से हर एक पहलू पर सचेत कर दिया गया है। पुलिस को भी साफ निर्देश दिए गए हैं की खिलाड़ियों के संपर्क में कोई भी बाहर का व्यक्ति ना आ पाए। हालांकि इस बार का आईपीएल बिना श्रोताओं के खेला जाएगा किंतु सुनने में यह भी आया के यूएई का क्रिकेट संघ चाहेगा कि कुछ श्रोताओं से स्टेडियम को भरा जाए। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि अगर कोई भी खिलाड़ी कोरोना के संक्रमित में नहीं आया तो हो सकता है कि आईपीएल के मध्य में श्रोता भी आप सबको स्टेडियम में दिखाई दे।
भारत क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी दुबई पहुंच चुके हैं तथा हालात का जायजा ले रहे हैं।