
भारत के हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने सितंबर 19 से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग से खुद को बाहर कर लिया है। दोनों ने ही व्यक्तिगत कारण बताकर ऐसा निर्णय लिया। हालांकि रैना को लेकर तमाम बातें भी उठी। कुछ लोगों ने बताया कि रैना को दुबई में दिया गया होटल का कमरा पसंद नहीं था तथा उनकी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इस बात को लेकर मतभेद हो गया। इसी कारण वह दुबई से वापिस हिंदुस्तान लौटा आए। किंतु सुरेश रैना ने बाद में बताया कि यह सब बातें गलत है तथा वे अपने परिवार के लिए वापस आए हैं। बता दें कि रैना के फूफा जी का भी पंजाब में कत्ल किया गया था। तथा उन्होंने पंजाब पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग भी की। कुछ लोगों ने बताया कि वह इस कारण से भी आईपीएल से वापस आए। शुक्रवार को हरभजन सिंह ने भी अपना फैसला सब लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने भी आईपीएल से खुद को दूर रखने की वजह सिर्फ और सिर्फ व्यक्तिगत कारण बताएं। किंतु कहा यह जा रहा है कि दोनों ने यूएई में बढ़ गई कोरोना की घटनाओं की वजह से खुद को आईपीएल से दूर किया। दोनों ही खिलाड़ियों को पैसों के मामले में भी बहुत बड़ा नुकसान होगा। किंतु जान है तो जहान है वाली सोच भी कुछ गलत नहीं है। अटकलें अब यह भी बढ़ गई हैं कि शायद हरभजन और रैना अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दोबारा ना खेल पाए। जबकि रैना ने हाल ही में यह भी बताया कि वह दोबारा से टीम में शामिल हो सकते हैं। पर अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके आने की वजह व्यर्थ ही है। क्योंकि कोरोना अभी भी पूरे उफान में हैं। देखना होगा कि भज्जी और रैना के जैसे और भी खिलाड़ी कहीं वापसी की टिकट ना कटा ले। बता दे की चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तथा अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गई है। इस साल आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है।