
अठारह वर्षीय यशस्वी जयसवाल ने कल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से अपना पहला इंडियन प्रीमीयर लीग का मैच खेला। यशस्वी का पहला मैच उनके अनुकूल नहीं रहा क्योंकि वे सिर्फ छह गेंदों पर छह रन ही बना पाए।
किंतु यशस्वी के बचपन से अब तक के कोच ज्वाला सिंह ने उलटे हाथ के बल्लेबाज को नसीहत दी है कि वे अपनी पहली गलती से सीखे और दिल छोटा ना करें। ज्वाला सिंह ने कहा यशस्वी एक बढ़िया बल्लेबाज है तथा वे धीरे-धीरे अपनी लय पकड़ेंगे और राजस्थान को अच्छी शुरुआत देंगे। राजस्थान ने यशस्वी को दो करोड़ से ज़्यादा रकम मे पिछले साल अपनी टीम में लिया था।

उनसे सभी को बहुत उम्मीद है। बता दे के राजस्थान रॉयल्स ने कल रात चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मैच में हरा दिया। राजस्थान से संजू सैमसन एवं स्टीव स्मिथ के साथ जोफ्रा आर्चर का भी बोलबाला रहा। इन तीनों ने ही बहुत अच्छी क्रिकेट दिखाई। उम्मीद जताई जा रही है इस बार राजस्थान रॉयल्स अच्छा प्रदर्शन करेगी।