
भारत का ओलंपिक में दो बार नाम रोशन करने वाले पहलवान सुशील कुमार हाल ही में यूट्यूब https://www.youtube.com/channel/UCyFV1NAIbrIU2USeDu5P20g के माध्यम से अपने फैंस से जुड़े हैं।
सुशील द्वारा की गई इस पहल से उनके सभी फैंस काफी खुश है। पहलवानी में उभर रहे युवा खिलाड़ी, सुशील की दी हुई सलाहों को अच्छे से सुन रहे हैं तथा अपने जीवन में उन सुझावों को लागू कर रहे हैं।
सुशील ने अपनी पहली यूट्यूब वीडियो में बताया कि वह युवा खिलाड़ियों को कुश्ती के गुर भी सिखाएंगे जिससे भारत का नाम ओलंपिक में ऊंचा हो सके।छत्रसाल स्टेडियम में कार्यरत सुशील खुद भी पूरी तरह फिटनेस को फॉलो कर रहे हैं। एक ही दिन में सुशील के काफी ज्यादा फैंस ने उनके चैनल को फॉलो करना शुरू कर दिया है।