
रविवार को किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका गंवा दिया! पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में धवन के पास सुरेश रैना के अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने का शानदार मौका था, लेकिन वे रैना के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए! धवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में बिना खाता खोले ही रनआउट हो गए थे.
धवन ने आईपीएल में अभी तक खेले गए कुल 159 मैचों में 37 अर्धशतक लगाए हैं और उन्हें रैना के 38 अर्धशतकों की बराबरी करने के लिए सिर्फ एक और अर्धशतक की जरूरत है! बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं! आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में कुल 44 अर्धशतक जड़े हैं.
दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया मैच रोमांच से भरपूर रहा! दिल्ली कैपिटल्स ने मार्कस स्टोइनिस के 21 गेंदों पर 53 रनों की मदद से 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे! जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब भी 20 ओवरों में 157 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. जिसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स 11 पंजाब को आसानी से हराकर जीत दर्ज की!