
हाल ही में संपन्न हुए ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग पर लखनऊ के पत्रकारों की टीम ने बहुत ही शानदार तरीके से जीत हासिल की।
5 टीमों – दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद – के बीच हुए मुकाबले काफी रोचक रहे। अंततः लखनऊ ने अपने दोनों मैच अच्छे रन रेट से जीत कर ट्रॉफी अपने नाम करी।
आए हुए सभी पत्रकारों ने ऑर्गेनाइजर शरद दीप, गुलशन द्विवेदी की तारीफ करी। गुलशन द्विवेदी ने बताया कि इस तरह के पत्रकारों के बीच मेल मिलाप वाले आयोजन आगे भी होते रहेंगे।
दिल्ली टीम के कप्तान चेतन शर्मा ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और साथ ही दिल्ली में भी इसी तरह के टूर्नामेंट को कराने के लिए दिल्ली खेल संघ के आगे प्रस्ताव भी रखा।
विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ़ द सीरीज लखनऊ के मयूर शुक्ला (208 रन), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दिल्ली के नीरज (115 रन) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखनऊ के आशीष पाण्डेय (5 विकेट) चुने गए। समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने पुरस्कार वितरित किये।
दूसरी ओर ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच से पहले एक मैत्री मैच में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक मैत्री मैच में मीडिया इलेवन को 15 रन से हराया। विजेता टीम की जीत में 46 रन की शानदार पारी खेलने वाले कामरान को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

समापन समारोह के अवसर पर आयोजन सचिव गुलशन द्विवेदी ने प्रायोजकों जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, ग्रीन गैस लिमिटेड, रेडिको खेतान लिमिटेड और अन्य को आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
लीग की तालिका
- लखनऊ : दो मैच में दो जीत से 4 अंक (नेट रन रेट 6.250)
- चंडीगढ़ : दो मैच में दो जीत से 4 अंक (नेट रन रेट 0.748)
- दिल्ली : दो मैच में एक जीत व एक एक हार से 2 अंक (नेट रन रेट 3.429)
- प्रयागराज : दो मैच में दो हार (नेट रन रेट -4.190)
- कानपुर : दो मैच में दो हार (नेट रन रेट -7.200)
